TRP: 19वें हफ्ते सीरियल्स की रेटिंग्स में नहीं हुआ कोई बड़ा फेरबदल
यहां देखिए बॉर्क के जारी किए गए आंकड़ें.
टेलिविजन रेटिंग्स एजेंसी बॉर्क ने इस साल के 19वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. इस हफ्ते सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग्स में कोई खास फेरबदल देखने को नहीं मिला है. आगे की स्लाइड्स में जानिए कौन से पायदान पर है आपका पसंदीदा सीरियल...
पिछले कई हफ्तों की तरह इस बार भी जी टीवी का मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' रेटिंग्स में दूसरे पायदान पर बना हुआ है. इस हफ्ते सीरियल को 5747 इंप्रेशन मिले.
कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाला सीरियल 'शक्ति - अस्तित्व के अहसास की' इस हफ्ते टीआरपी में 4833 इंप्रेशन के साथ अपना 5वां पायदान बचाए रखने में कामयाब रहा.
स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस हफ्ते एक पायदान का फायदा हुआ है. यह सीरियल 5410 इंप्रेशन के साथ तीसरे पायदान पर आ गया है.
जी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले सीरियल 'इश्क सुभान अल्लाह' को एक पायदान का नुकसान हुआ है. यह सीरियल अब 5108 इंप्रेशन के साथ चौथे पायदान पर आ गया है.
जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुंडली भाग्य' ने इस हफ्ते भी रेटिंग्स में अपनी बादशाहत कायम रखी है. यह सीरियल 6534 इंप्रेशन के साथ टॉप पर कायम है.