मौनी रॉय ने कुछ इस अदांज में दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें तस्वीरें
मौनी रॉय ने अपना बर्थडे क्लोज फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया है. मौनी रॉय ने अपने दोस्तों की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि ये लोग बेस्ट हैं.
बता दें कि इस साल के अंत तक 'नागिन' सीरियल भी सीजन 3 के साथ छोटे पर्दे पर वापस आ रहा है. मौनी रॉय नए सीजन में भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नज़र आएंगी.
'नागिन 2' फेम मौनी रॉय गुरुवार को 32 साल की हो गई हैं. मौनी रॉय ने अपना यह बर्थडे दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक मौनी रॉय ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बता दें कि मौनी रॉय ने 10 साल पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से छोटे पर्दे पर अपने करियर का आगाज किया था. मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
(All Pictures Credit- Instagram)
वैसे मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 'गोल्ड' में मौनी रॉय अपने किरदार ने खुश नहीं हैं. लेकिन मौनी रॉय ने इन रिपोर्ट्स को अफवाह करार दिया.