गोवा में हनीमून मना रही है 'नच बलिए-8' की ये खूबसूरत जोड़ी
स्विमसूट में भोजपुरी एक्ट्रेस अपनी अदाएं बिखेरती हुईं.
मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत ने 'बिग बॉस 10' के घर के अंदर शादी रचाई थी, लेकिन उन्हें उस दौरान हनीमून पर जाने का मौका नहीं मिला था.
तस्वीर: इंस्टाग्राम
ये खूबसूरत जोड़ी अपने फैंस के बीच लगातार अपने हनीमून की तस्वीरों को पोस्ट कर रही हैं.
मोनालिसा-विक्रांत की ये सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
तस्वीर: इंस्टाग्राम
देखें तस्वीरें
हमेशा बिजी रहने वाले शहर मुंबई से दूर मोनालिसा और विक्रांत इन दिनों गोवा में एक दूसरे के साथ को एंजॉय कर रहे हैं.
डांस रियलिटी शो 'नच बलिए-8' से एलीमिनेट होने के बाद दोनों ने समय जाया किए बिना गोवा के बीच के किनारे अपने हनीमून का डेस्टिनेशन प्लेस चुन लिया.
'बिग बॉस' के बाद इस जोड़ी ने अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी और उसके बाद वे डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में व्यस्त हो गए.