IN PICS: 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 के लॉन्च के दौरान रोहित शेट्टी के साथ स्टेज पर नज़र आए सभी कटेंस्टेंट
हीना खान
मशहूर रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 के होस्ट रोहित शेट्टी ने धमाकेदार अंदाज में शो को लॉन्च किया है. लॉन्च इवेंट के दौरान रोहित ने शो में हिस्सा ले रहे कटेंस्टेंट को भी इंट्रोड्यूस करवाया. रोहित शेट्टी ने इस लॉन्च इवेंट के दौरान कुछ स्टेज पर एक्शन दिखाया. 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 में पहलवान गीता फोगाट, रित्विक धनजानी, रवि दुबे, करण वाही, निया शर्मा, लोपा मुद्रा, मनवीर गुर्जर जैसे बड़े स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं.
टीवी एक्टर रवि दुबे
लॉन्च इवेंट के दौरान एक्शन सीन करते हुए रोहित शेट्टी ने खुद को चोटिल कर लिया. रोहित ने अपनी चोट पर बोलते हुए कहा कि जब इस शो के लिए मैं खुद को चोटिल कर सकता हूं तो सोचिए कटेंस्टेंट का क्या हाल होने वाला है.
रोहित ने बताया कि बॉलीवुड में अक्षय कुमार और अजय देवगन खिलाड़ी के भूमिका में नज़र आते हैं.
निया शर्मा
टीवी एक्टर शिनी दोशी
बिग बास की कटेंस्टेंट लोपा मुद्रा.
बिग बॉस सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर भी इस शो का हिस्सा हैं.
टीवी एक्टर करण वाही, रवि दुबे ने लॉन्च इवेंट पर परफार्मेंस दी.
सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के कारण चर्चा में रहने वाली निया शर्मा भी इस शो में हिस्सा ले रही है.
मशहूर पहलवान गीता फोगाट खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नज़र आएंगी.
लॉन्च के दौरान राज नायक ने धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली.