कृष्णा अभिषेक ने मुग्धा गोडसे के साथ की आइटम सॉन्ग की शूटिंग, देखें On Location तस्वीरें
ABP News Bureau | 26 Apr 2018 12:53 PM (IST)
1
इस तस्वीर को मुग्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और बताया कि कृष्णा के साथ शूटिंग करना काफी मजेदार रहा.
2
टीवी के जाने माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कल मुंबई में एक गाने की शूटिंग की. इसी शूटिंग की तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं.
3
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मुग्धा गोडसे हैं. दोनों ने शूटिंग के दौरान कुछ ऐसे पोज दिए.
4
इस गाने को लॉलीपॉप ने कोरिओग्राफ किया है.
5
इस गाने की शूटिंग के लिए मुंबई के अँधेरी के चांदिवली स्टूडियो में बस्ती का बड़ा सेट लगाया और दो गीत शूट किये गए.
6
इस फ़िल्म के निर्देशक हैं मनोज शर्मा और संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने. इस गीत की शूटिंग के बाद फ़िल्म पूरी हो जाएगी.
7
ये तस्वीरें फिल्म शर्मा जी की लग गई के सेट से आई हैं. इसी फिल्म के एक आइटम सॉन्ग में कृष्णा अभिषेक नज़र आएँगे.