टीवी अभिनेत्री हिना खान ने ब्लैक एंड व्हाइट के फ्यूजन ड्रेस में उड़ाए सभी के होश
देखें हिना की तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम/हिना खान)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' की भूमिका निभाने के बाद घरेलू नाम बन चुकी हिना की तरफ से एक इंटरनेशनल स्क्रिप्ट पर काम करने की उम्मीद की जा रही है. (फोटो-इंस्टाग्राम/हिना खान)
हिना खान ने एक मशहूर अखबार से इस बारे में बात की और कहा उन्हें विक्रम की फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया. हिना ने फिल्म के कुछ गाने भी सुने और वह उन्हें काफी पसंद आए. (फोटो-इंस्टाग्राम/हिना खान)
हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने विक्रम भट्ट की अगली महिला केंद्रित फिल्म को साइन किया है. जहां वह एक मैगजीन के एडिटर की भूमिका में होंगी. (फोटो-इंस्टाग्राम/हिना खान)
सीरियल के अलावा हिना की फिल्मों की बात करें तो वह इन दिनों अपने फिल्मी प्रोजेक्ट को पूरा करने लगी हुई हैं. (फोटो-इंस्टाग्राम/हिना खान)
हिना जहां पारंपरिक आउटफिट पहनती हैं, वहीं वह मॉडर्न स्टाइल में भी नजर आती हैं. हिना ने हाल ही में चंद तस्वीरों को पोस्ट किया था जिसमें उन्हें व्हाइट शर्ट और शॉर्ट में देखा जा सकता है. (फोटो-इंस्टाग्राम/हिना खान)
हाल ही में अभिनेत्री एक फ्यूजन ड्रेस में नदर आईं. इस ड्रेस में हिना का अंदाज बेहद जबरदस्त नजर आ रहा है. (फोटो-इंस्टाग्राम/हिना खान)
बता दें कि अपने शो में सबसे फैशनेबल और मॉडर्न आउटफिट्स में नजर आ चुकी हिना की स्टाइलिंग की वजह से उन्हें टेलीविजन स्टाइलिश विलेन माना जाता है. (फोटो-इंस्टाग्राम/हिना खान)
मशहूर टीवी अभिनेत्री हिना खान स्टार प्लस के मशहूर शो 'कसौटी ज़िन्दगी की' में 'कोमोलिका' का किरदार निभा चुकी हैं. स्क्रीन के अलावा रियल लाइफ में भी अभिनेत्री अपने पहनावे की वजह से चर्चा में रहती हैं. (फोटो-इंस्टाग्राम/हिना खान)