'संजू' में अपने किरदार की झलकियां इंस्टाग्राम पर दिखा रही हैं करिश्मा तन्ना
करिश्मा फिल्म संजू में पिंग कलर के नाइटी में नजर आई थीं. इस गेटपअ में उनका लुक बहुत ही बोल्ड नजर आ रहा था.
टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा तन्ना इन दिनों बुलंदियों पर हैं. करिश्मा अब टीवी के साथ-साथ रुपहले पर्दे पर भी एक बार फिर वापसी कर चुकी हैं. निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के साथ करिश्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' में करिश्मा तन्ना का किरदार भले ही छोटा हो, मगर काभी यादगार है. हाल ही में उन्होंने अपने इस किरदार की कुछ झलकियों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा तन्ना इन दिनों बुलंदियों पर हैं. करिश्मा अब टीवी के साथ-साथ रुपहले पर्दे पर भी एक बार फिर वापसी कर चुकी हैं. निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के साथ करिश्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
'संजू' अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है जिसमें रणबीर कपूर, परेश रावल, सोनम कपूर और विक्की कौशल मु्ख्य किरादर निभा रहे हैं. यह फिल्म 29 जून को रिलीज हुई है.
फिल्म संजू के बारे में दिए बयान में उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं और राजकुमार हिरानी भी मेरे काम से बहुत खुश थे. दो सीन्स और 10 सीन्स महत्व नहीं रखते लेकिन अगर निर्देशक आपके काम से खुश है तो आपका दिन बन जाता है.
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
करिश्मा स्टार प्लस के शो 'कयामत की रात' में नजर आ रही हैं. एकता कपूर की टीवी सीरीज 'नागिन' की तीसरी कड़ी 'नागिन 3' में भी करिश्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं.
अपने अनुभव के बारे में बताते हुए करिश्मा ने कहा, उनके (हिरानी) साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा था . जब मुझे उनका फोन आया तो मैं बहुत रोमांचित हो गई. मैं जिन निर्देशकों के साथ काम करना चाहची थी वह उनमें से एक थे.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर व्हाइट कलर की नाइटी में अपनी बोल्डनेस के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं.