सिद्धू को रिप्लेस करने पर कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कह दी बड़ी बात, जानें...
कपिल शर्मा ने इंटरव्यू में कहा है, ''अर्चना शो में सिद्धू को रिप्लेस नहीं कर रही हैं. सिद्धू कुछ दिनों के लिए शो से बाहर गए हैं, इसलिए अर्चना ने शो में उनकी जगह लेती हुए दिखाई दे रही. वह जल्द ही शो में वापसी करने वाले हैं.''
आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद जब कपिल शर्मा मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तो सिद्धू ने ही उनका साथ दिया था. हालांकि, अर्चना ने भी यह साफ कर दिया है कि वह कपिल शर्मा के शो पर कुछ एपिसोड शूट करने के लिए ही आई हैं.
साथ ही कपिल शर्मा ने कहा है कि यह पहला मौका नहीं है जब सिद्धू शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं. वह पहले भी कई बार शो से बाहर जाते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कपिल शर्मा अब खुद सामने आएं है. एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल पिंकविला को दिए ताजा इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने सिद्धू को रिप्लेस करने की खबरों पर बड़ा बयान दिया है.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से कपिल शर्मा के लिए शुरू हुआ विवादों का सिलसिला अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कपिल शर्मा के साथ आए दिन कोई ना कोई नया विवाद जुड़ता रहता है. हाल ही में खबरों आईं कि इन दिनों शो की गिरती टीआरपी से परेशान कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू की जगह शो में अर्चना पुरण सिंह को दे दी है. लेकिन इन खबरों पर पहली बार कपिल शर्मा खुद सामने आएं हैं और सिद्धू की रिप्लेस करने की बात पर बड़ा बयान दिया है.
बता दें कि अर्चना पुरण सिंह कपिल शर्मा की अच्छी दोस्त हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में हाल के दिनों में नवजोत सिंह सिद्धू की सीट पर अर्चना बैठी हुई दिखाई दे रही थी, ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा था कि अर्चना ने शो में सिद्धू को रिप्लेस कर दिया है.