बिग बॉस 11: शो का हिस्सा बनने पर 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात, जानें...
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'जमाई राजा' की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा को इस शो का हिस्सा बनने के लिए 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ऑफर किये गये हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शो के निर्माता निया शर्मा की 'खतरों के खिलाड़ी 8' में दी गई परफॉर्मेंस से बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि वह इस शो का हिस्सा बने.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निर्माताओं ने टीआरपी में सुधार के लिए शो के फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव करने का भी फैसला किया है. हाल ही में सलमान खान ने इस सीजन का प्रोमो जारी करते हुए बताया था कि इस बार यह शो 'पड़ोसी' थीम पर बेस्ड होगा. बता दें कि 1 अक्टूबर से 'बिग बॉस 11' ऑनएयर होने जा रहा है.
आपको बता दें कि इन दोनों के अलावा सीरियल ‘कुसुम’ के एक्टर अनुज सक्सेना और ‘कसौटी जिंदगी की’ के एक्टर सेजान खान, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और टीवी एक्ट्रेस जूही असलम को ‘बिग बॉस’ सीजन 11 के लिए अप्रोच किया जाने का दावा भी रिपोर्ट्स में किया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर शो की सबसे पहली कंटेस्टेंट बन चुकी हैं.
पिछले काफी समय से दावा किया जा रहा था कि जी टीवी के मशहूर सीरियल 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस निया शर्मा और अचिंत कौर इस सीजन का हिस्सा बनने जा रही हैं. इन्हीं खबरों पर अचिंत कौर खुद सामने आई हैं और उन्होंने कहा है कि इस शो के बारे में मुझे लेकर बहुत से कयास लगाए जा रहे हैं.
अचिंत ने ट्वीट कर बताया है, ''मेरे ‘बिग बॉस’ के घर में आने की काफी खबर चल रही है, लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहती हूं कि मैं इस सीजन का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं.'' इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि उन्हें इस शो के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया है.
छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ एक बार फिर सेलिब्रिटीज और कॉमनर्स (आम आदमी) कंटेस्टेंट के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए जल्द वापस आ रहा है. ऐसे में शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा खूब चल रही है. इसी कड़ी में जी टीवी के मशहूर सीरियल ‘जमाई राजा’ की एक्ट्रेस अचिंत कौर का नाम भी लंबे समय से शो के कंटेस्टेंट बनने के लिए चर्चा में बना हुआ था. शो का हिस्सा बनने पर इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने बड़ा बयान दिया है.