बिग बॉस 12: इस बार ये पॉर्न स्टार अपने पार्टनर के साथ करेगा एंट्री, एक हफ्ते के लेगा 95 लाख
बिग बॉस के इस नए सीजन का प्रीमियर 16 सितंबर को रखा जाएगा. Photos:Instagram
बिग बॉस के फैन्स के लिए खुशखबरी है. फेमस टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है.
खास बात यह है कि ये सेलेब्स इस बार अच्छी खासी रकम लेकर शो का हिस्सा बन रहे हैं. फिल्मीमॉन्की में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो इन सेलेब कंटेस्टेंट जोड़ियों में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली जोड़ी बॉलीवुड की नहीं है. बल्कि ये असमिया एक्ट्रेस माहिका शर्मा और डैनी डी की जोड़ी है.
बिग बॉस की लिस्ट में मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर का भी नाम शामिल बताया जा रहा है. यह जोड़ी फिटनेस को लेकर चर्चित रहती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें एक हफ्ते के 70 लाख रुपए की मोटी रकम दी जाएगी.
बिग बॉस के इस नए सीजन में 21 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें 3 सेलेब जोड़ी और 3 कॉमनर जोड़ियां होंगी. इस तरह से कुल 12 कंटेस्टेंट्स हुए. इनके अलावा बाकी बचे 9 कंटेस्टेंट्स में से 3 सेलेब होंगे और 6 कॉमन कंटेस्टेंट. इस बार बिग बॉस सीजन में और भी ज्यादा तड़का लगने वाला है. 21 कंटेस्टेंट्स का यह अजब कॉम्बिनेशन भरपूर एंटरटेनमेंट लाएगा.
इस जोड़ी को एक हफ्ते के लिए 95 लाख रुपए दिए जाएंगे. ब्रिटिश अडल्ट स्टार डैनी डी शादीशुदा हैं लेकिन फिलहाल वह माहिका को डेट कर रहे हैं. माहिका और डैनी का अपना एक प्रोडक्शन हाऊस है. इसके अलावा उनकी असेट्स की बात करें तो उनके पास 7 हेलीकॉप्टर हैं.