ये क्या? अर्शी खान ने विकास गुप्ता से शादी को लेकर कह दी बड़ी बात
बता दें कि इसी तरह का गेम बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान भी देखने को मिला था, जिसमें हितेन ने अर्शी से शादी करने की बात कही थी.
हालांकि बता दें कि अर्शी खान ने ये बात एक गेम के दौरान कही है. अर्शी खान से पूछा गया कि अगर हितेन तेजवानी, विकास गुप्ता और आकाश ददलानी में से आपको डेट, शादी और मारने के लिए चुनने को कहा जाए तो आप किसे चुनेंगी?
अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्शी खान ने विकास गुप्ता के साथ शादी की इच्छा जाहिर की है.
अर्शी खान ने जवाब देते हुए कहा, ''मैं हितेन तेजवानी को डेट पर ले जाना चाहूंगी, जबकि विकास गुप्ता से शादी करूंगी और आकाश को मारूंगी.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट कहलाने वाली अर्शी खान एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. लेकिन इस बार अर्शी खान किसी बॉलीवुड फिल्म या फिर किसी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि विकास गुप्ता के साथ शादी की बात कहने पर सुर्खियों में हैं.
बिग बॉस के घर में अर्शी खान और विकास गुप्ता की बेहद ही खास दोस्ती किसी से छुपी नहीं थी. शो खत्म होने के बाद भी विकास और अर्शी लगातार पार्टियों में नज़र आ रहे थे.