Bigg Boss 11 के बाद शिल्पा शिंदे ने दिखाया अपने डांस का जलवा, वीडियो हुआ वायरल
मशहूर टीवी अदाकारा शिल्पा शिंदे 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 का खिताब जीतने में कामयाब रहीं. खिताब जीतने के बाद अब सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.
शिल्पा शिंदे ने इस जीत को अपने पिता और फैंस को समर्पित किया है.
अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा कि वह विकास गुप्ता के साथ एक वेब सीरीज में काम करती हुई नज़र आ सकती हैं.
इसके अलावा बिग बॉस में मिले सपोर्ट के लिए भी शिल्पा शिंदे ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
इसके साथ ही शिल्पा शिंदे ने बताया है कि बिग बॉस के घर में हिना खान का बर्ताव सबसे खराब था, इसलिए वह जिंदगी में दोबार कभी उनसे नहीं मिलना चाहती.
शिल्पा शिंदे ने जीत के बाद एक पार्टी में शामिल होने पहुंची. वैसे शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 जीतने के बाद कह चुकी हैं कि वह टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहती.
इस वीडियो में शिल्पा शिंदे जमकर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि शिल्पा शिंदे की इस पार्टी में बिग बॉस सीजन 11 का कोई भी कंटेस्टेंट मौजूद नहीं है.