In Pics: हिना खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, तेजी से वायरल हो रहा है ऐसा अंदाज
फैंस हिना के आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
बता दें कि हिना जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
दोनों ही शोज में हिना ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और था और काफी लंबा गेम खेला लेकिन वो जीत नहीं पाईं. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
इसके साथ ही हिना को रियलिटी शोज 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' में भी देखा जा चुका है. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
इस शो में हिना ने अक्षरा का किरदान निभाया था. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
बता दें कि हिना ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
सोशल मीडिया पर हिना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
तस्वीरों से साफ जाहिर है कि हिना इन दिनों वैकेशन इंजॉय कर रही हैं. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
इस तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हिना अपनी बैक फ्लॉन्ट कर रही हैं. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
हिना खान हाल ही में एकता कपूर के मशहूर डेली सोप 'कसौटी ज़िन्दगी की' के सीजन 2 में मशहूर विलेन 'कोमोलिका' का किरदार निभाया था. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
इन तस्वीरों में हिना बिकिनी पहने बेहद खूबसूरत अंदाज में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)
एक्ट्रेस हिना खान टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. हिना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. आगे कि स्लाइड्स में देखिए उनके ये तस्वीरें. (Photo Credit: @realhinakhan Instagram)