बिग बॉस के बाद हिना खान नहीं करना चाहती हैं ये काम
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की कंटेस्टेंट हिना खान लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. हर दिन हिना खान को लेकर कोई ना कोई नई बात सामने आ ही जाती है.
इन दिनों हिना खान अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ पार्टी करते हुए नज़र आती हैं. हिना खान अपनी मस्ती की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
इसके साथ ही हिना खान ने जानकारी दी है कि उनके पास कुछ फिल्म की स्क्रिप्ट हैं. हिना ने ये भी बताया है कि अब वह किसी टीवी सीरियल में काम नहीं करना चाहती हैं.
हिना खान का कहना है कि ''अब काफी कुछ बदल गया है, बिग बॉस के घर में मुझमें बड़े बदलाव आए हैं. सब सही हो रहा है.''
लेकिन बिग बॉस के घर में हिना खान का एक दम अलग किरदार देखने को मिला था. हिना खान के इस किरदार तो एक ओर जहां फैंस का प्यार मिला वहीं बहुत सारे लोगों की नफरत भी मिली.
मशहूर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा बहू' के किरदार के जरिए पहचान बनाने वाली हिना खान अब एक बड़ा बदलाव चाहती हैं. हिना खान ने बताया है कि ''8 साल तक बहू का किरदार निभाने के बाद इस इमेज को बदलना उनके लिए बड़ी चुनौती था.''