दुबई में ब्वॉयफ्रेंड के साथ हॉलीडे पर हैं हिना खान, इंस्टा पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
(Photo: @realhinakhan)
कुछ समय पहले हिना ने कहा कि रॉकी जायसवाल के साथ उनकी फिलहाल शादी की कोई योजना नहीं है. (Photo: @realhinakhan)
इससे पहले हिना और रॉकी दोनों श्रीलंका घूमने गए थे.
आगे देखिए उनकी इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें
बिग बॉस के घर में रॉकी हिना से मिलने भी पहुंचे थे.
(Photo: @realhinakhan)
हिना खान यहां पर एक फैशन शो अटेंड करने के लिए पहुंची हैं.
बता दें कि रॉकी और हिना वैसे तो काफी समय से साथ हैं लेकिन बिग बॉस 11 के दौरान दोनों ने पब्लिकली इस रिश्ते के स्वीकार किया था.
हिना दुबई में अकेली नहीं है बल्कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ हैं.
(Photo: @realhinakhan)
हिना बिग बॉस में वह बहुत सारी लड़ाइयों में शामिल रहीं. इस पर खुद का बचाव करते हुए हिना ने कहा, आप केवल वे 45 मिनट देखते थे जो पूरे दिन घर में हुआ, वह नहीं. उस समय आप लोगों की बातचीत का हिस्सा देख रहे होते थे, उस दौरान कोई और बोल रहा होता था, लेकिन आपको उस समय नहीं पता होता है कि वह बातचीत कहां से शुरू हुई. (Photo: @realhinakhan)
दोनों दुबई में घूमने के साथ-साथ खूब मस्ती भी कर रहे हैं.
क्या प्रशंसकों को उनकी शादी के खबर सुनने को मिलेगी? इस सवाल पर हिना ने मीडिया से कहा, बिलकुल नहीं. अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है। अभी हम केवल खुद का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि यह सार्वजनिक हो गया है. (Photo: @realhinakhan)
(Photo: @realhinakhan)
टीवी की जानी मानी अदाकार और बिग बॉस 11 में नज़र आ चुकी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों दुबई में हैं.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ये सारी तस्वीरें शेयर की हैं.