TRP चार्ट में जानें आपका पसंदीदा सीरियल है किस पायदान पर!
हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' 4976 इंप्रेशन के साथ नंबर पांच पर है.
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े.
जी टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप' 5593 इंप्रेशन के साथ टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाला सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 6239 इंप्रेशन के साथ टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा.
पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में नंबर तीन पर रहा सीरियल 'नागिन 2' इस हफ्ते 6400 इंप्रेशन के साथ नंबर चार पर है.
लगातार कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर नंबर एक पर रहने वाले कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन-2' और स्टार प्सल के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ कर जी टीवी के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' ने टीआरपी लिस्ट में 6551 इंप्रेशन के साथ नंबर एक की पोजीशन हासिल की है.