Pic: एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट संभावना सेठ ने शादी की पहली सालगिरह पर फोटोशूट करवाया
(All Pictures Credit-Instagram)
(All Pictures Credit-Instagram)
संभावना भोजपुरी फिल्मों के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है.
मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' की Ex. कंटेस्टेट संभावना सेठ ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. संभावना ने यह फोटोशूट अपनी शादी की पहली सालगिरह के मौके पर करवाया है.
संभावना के इस फोटोशूट में उनके पति अविनाश भी नज़र आ रहे हैं. यह कपल इस फोटोशूट में बेहद खूबसूरत लग रहा है.
संभावना ने 'बिग बॉस' सीजन 2 और 'बिग बॉस' सीजन 8 में हिस्सा लिया है.
आपको बता दें कि संभावना और अविनाश की शादी पिछले साल 14 जुलाई के मौके पर दिल्ली में हुई थी.
संभावना और अविनाश सेठ ने शादी की पहली सालगिरह के मौके पर एक-दूसरे के लिए खास मैसेज भी लिखे हैं. अविनाश ने लिखा है, 'मैं सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग शेयर करते हुए सहज नहीं होता हूं, लेकिन फिर भी अपने मेरी जिंदगी के स्पेशल शख्स के लिए यह कर रहा हूं.'