BIRTHDAY SPECIAL: दो किरदारों ने दिया दिव्यांका त्रिपाठी को टीवी की चहेती बहू का दर्जा
फोटो: फेसबुक
दिव्यांका को देखने से लगता है उनकी जिंदगी की सादगी ही उन्हें इस मुकाम तक ले आई है. हमारी तरफ से दिव्यांका को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं.
दिव्यांका दो पहले साल शादी के बंधन में भी बंधीं थी. उन्होंने 8 जुलाई 2016 को अपने को-स्टार विवेक दहिया के साथ सात फेरे लिए.
दिव्यांका इसके अलवा और भी कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. टीवी के अपने किरदारों की वजह से दिव्यांका कई अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं.
दोनों की मुलाकात स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी. दोनों एक दूसरे के करीब आए और आखिर में इस नजदीकियों को एक रिश्ते का नाम भी दे दिया.
इन दिनों दिव्यांका स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता भल्ला' के किरदार से लोगों का दिल जीत रही हैं.
दिव्यांका अपने टीवी करियर में दो किरदारों से काफी मशहूर हैं. साल 2006 से 2009 तक चले टीवी सीरियल 'बनू मैं तेरी दुल्हन' से दिव्यांका को फेम मिला. सिंपल और प्यारी सी बहू का उनका ये किरदार दर्शकों के दिल में आज भी ताजा है.
इत्तेफाक से एक दिन पहले दिव्यांका की मां का भी जन्मदिन पड़ता है. दिव्यांका अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और हमेशा उनके जैसी बनना चाहती हैं.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस और टीवी की चहेती बहू दिव्यांका त्रिपाठी दहिया आज 34 साल की हो गई हैं.