सलमान के साथ दीपिका लॉन्च करेंगी 'बिग बॉस 10'
बिग बॉस में इस बार फोकस आम आदमी पर होगा. पहली बार, रियलिटी शो सितारों के साथ प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लेने के लिए अपने दरवाजे आम आदमी के लिए भी खोलेगा.
क्लिप में पीकू स्टार ने कहा, भारत के लोगों व सेलिब्रिटी के बीच कश्मकश में मैं शो में रोमांच व एक्शन का तड़का लगाऊंगी.
उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दीपिका दर्शकों से यह कहते हुए दिख रही हैं कि वे बिग बॉस के आगामी सीजन के लिए तैयार रहें.
रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन की लॉन्चिंग में सलमान खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. सलमान खान के साथ शूटिंग करते पाए जाने के बाद अफवाह थी कि दीपिका पादुकोण शो की पहली सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी.
लेकिन इस खबर की कलर्स चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज नायक ने पुष्टि कर दी. नायक ने ट्वीट किया, रोमांच अब शुरू हुआ है. गेस कीजिए, बिग बॉस की लॉन्चिंग पर कौन आ रहा है. 16 अक्टूबर को नौ बजे अपनी सीट बुक कीजिए अब!.