हिना खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ इस शो का हिस्सा बनेंगी
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की रनरअप हिना खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 'बिग बॉस 11' के बाद हिना खान को एक और मशहूर रिएलिटी शो का ऑफर मिला है.
हालांकि हिना खान ने रॉकी के साथ शादी को लेकर बताया कि इस रिश्ते को अभी लंबा सफर तय करना है.
बिग बॉस खत्म होने के बाद हिना खान ने अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वह रॉकी के साथ रिश्ते के सार्वजनिक होने से काफी खुशी हैं.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं होगा जब बिग बॉस का कोई कंटेस्टेंट 'नच बलिए' का हिस्सा बनेगा. इससे पहले मौनालिसा भी 'नच बलिए 8' में नज़र आ चुकी हैं.
हिना खान और रॉकी दोनों को डांस का काफी शौक है. इसलिए बताया जा रहा है कि रॉकी और हिना स्टार प्लस के मशहूर डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का हिस्सा बन सकते हैं.
बिग बॉस सीजन 11 में हिना खान ने पहली बार ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. अब दावा किया जा रहा है कि हिना खान अपने अगले शो में रॉकी के साथ ही नज़र आने वाली हैं.