बिग बॉस का घर बना 'दंगल' का अखाड़ा
इसके बाद बिग बॉस के कंफेशन रूम में मनु बिग बॉस के घर से जाने का अग्राह करते हैं. बिग बॉस से बाद करते वक्त मनु की आंखें भी भरी हुई नजर आती हैं. अपनी बात में मनु स्वामी ओम को गलत बताते हुए कहते हैं कि वो स्वामी ओम के साथ अब इस घर में नहीं रहना चाहते हैं, कृपया उन्हें निकाल दिया जाए.
घर में हो रही अपनी बात और अपने रिश्ते को लेकर मोनालिसा बेहद दुखी होती हैं और फूट फूट कर रोने लगती हैं.
उनकी इस बात से दोनों में बाता-बाती भी होती है. इसी कड़ी में और अपनी कहीं गई बातों को सच बताते हुए बानी उपनी बात पर टिकी रहती हैं जिससे जस्टिफाई करने के लिए दोनों के बीच खूब झगड़ा होता है.
वीडियो को देखेने के बाद मनवीर नाराज हो जाते हैं और बानी और गौरव से आकर इस बारे में जवाब मांगते हैं. मनवीर गुस्सा जाहिर करते हुए अपने और मोनालिसा के संबंधों का के बारे बानी और गौवर से पूछते हैं.
इसी बीच किसी बात पर मनु ने भी स्वामी ओम से अपनी नाराजगी जाहिर की. जो दोनों के बीच की सब्र की दीवार दोड़ देती है.
वीडियो देख कर जिस कंटेस्टेंट का विरोध सबसे ज्यादा था वो थे मनवीर गुज्जर. वीडियो में दिखाया गया कि गौरव और बानी, मनवीर और मोनालिसा को लेकर एक दूसरे की नजदीकियों को बारे में बात कर रहे हैं. एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट राहुल देव की फुटेज वीडियो राहुल मनवीर और मोनालिसा के 'भाई-बहन' के रिश्ते की बात कर रहे थे. इस पर गौरव उन्हें बताते हैं वो दोनों के साथ डेढ़ दिन रहे हैं, उन्होंने दोनों के बीच कोई भाई-बहन का सीन नहीं देखा.
'बिग बॉस' का घर एक बार फिर से 'दगल' का अखाड़ा बना है. इसकी शुरुआत बिग बॉस की तरफ दिए गए एक टास्क से होती है. बिग बॉस के इस टास्क के तहत 'यूसी ब्राउजर पोल' में तीन चर्चित सदस्यों का नाम था, जिन्हें 'यूसी ब्राउजर बूथ' में जा कर खुद से जुड़े वीडियो देखने थे.
मनु की बात सुन कर स्वामी ओम पूरी तरह से बौखला जाते हैं. और अपने कपड़े तक उतार कर उनसे बदला लेने के लिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं. मनु और स्वामी ओम के बीच भी जबर्दस्त झड़प होती है.
बिग बॉस के इस टास्क में जिन तीन कंटेस्टेंट्स के नाम आए वो थे मनवीर, मोनालिसा और रोहन.
'यूसी ब्राउजर बूथ' में दिखाया गया वीडियो तीनों के लिए चौंकाने वाला था, बूथ में दिखाए गए वीडियो का तीनों कंटेस्टेंट्स पर अलग अलग असर पड़ा.
अपने और मनवीर के रिश्ते को लेकर गौरव और बानी की की गई काना-फूसी पर मोनालिसा भी गौरव से काफी सवाल करती हैं और जिसका जवाब भी गौरव उन्हें तल्ख अंदाज में ही देते हैं.