In Pics: सपना चौधरी के भाई की शादी में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने की खूब मस्ती
भाई की शादी के दौरान सपना की खुशी देखते ही बन रही थी. (Photo: Instagram)
दोस्तों और परिवार के साथ पोज देतीं सपना चौधरी. (Photo: Instagram)
मेहजबी सिद्दीकी और अर्शी खान. (Photo: Instagram)
सपना ने अपने सभी दोस्तों के साथ खूब मस्ती की और जमकर तस्वीरें भी लीं. (Photo: Instagram)
मेहजबी सिद्दीकी भी सपना के भाई में पहुंची और उन्होंने सपना के साथ साथ उनके पूरे परिवार संग जमकर मस्ती की. (Photo: Instagram)
दूल्हा बने सपना चैधरी के भाई के साथ सेल्फी लेते आकाश डडलानी. (Photo: Instagram)
आकाश डडलानी के साथ सपना चौधरी. इस दौरान कई वीडियो भी सामने आईं जिनमें सपना चौधरी अपने भाई की शादी में जमकर ठुमके लगाती नजर आईं. (Photo: Instagram)
भाई की शादी में सपना के साथ सेल्फी लेती अर्शी खान. सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सपना के भाई की शादी की तस्वीरें शेयर की. (Photo: Instagram)
इस शादी में सपना के ज्यादातर बिग बॉस के साथी पहुंचे. जिनमें अर्शी खान, मेहजबी सिद्दीकी और आकाश डडलानी पहुंचे. (Photo: Instagram)
'बिग बॉस' सीजन 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी के भाई करन हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. इस शादी में बिग बॉस के कई सारे कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की जिनकी तस्वीरें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo: Instagram)