Bigg Boss 13 Day 8 Preview: पानी में होगा रोमांस, माहिरा के लिए शहनाज का दिल तोड़ देंगे पारस!
बिग बॉस 13 का आठवां दिन फैंस के लिए काफी रोचक साबिद होने वाला है. इस शो के प्रीव्यू की बात करें तो एक बार फिर से लड़कियों के नॉमिनेशन का डोर लड़को के हाथ में दिखाई देने वाली है. ऐसे में सभी एक बार फिर से लड़को को खुद को सेलेक्ट करने के लिए कंवीन्स करती दिखाई देने वाली हैं.
इन सभी तस्वीरों से तो साफ है कि आज का एपिसोड भी खूब मसालेदार होने वाला है.
वहीं शहनाज भी पूल में डांस और मस्ती करती दिखाई देने वाली हैं.
आज रात कंटेस्टेंट पूल में एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते दिखाई देने वाले हैं.
इसके साथ ही सिद्धार्थ घरवालों से भी शेफाली को लेकर बाते करते दिखाई देने वाले हैं और शहनाज उन्हें बताएंगी कि वो शेफाली के लिए सच्चा प्यार फील कर रहे हैं.
वहीं शेफाली पूल के चारों ओर घूम कर अपने बाल लहराती नजर आएंगी.
सिद्धार्थ पूल में शेफाली के लिए 'बाजीगर और बाजीगर' गाना गाते दिखाई देंगे.
अभी तक के एपिसोड से सिद्धार्थ डे और शेफाली साफ कर चुके हैं वो पूरे घर में एक दूसरे के लिए काफी खास हैं.
आज घर में पारस और शहनाज की नजदीकियों के बाद सिद्धार्थ डे और शेफाली के बीच भी काफी क्लोजनेस दिखाई देने वाली है.
दलजीत का नॉमिनेशन सिद्धार्थ डे के हाथों में होगा. सिद्धार्थ को शेफाली या दलजीत में से किसी को चुनना होगा जो कि उनके लिए एक मुश्किल टास्क है लेकिन सिद्धार्थ का काफी हद तक रूझान शेफाली की ओर नजर आ रहा है.
वहीं कोएना भी कुछ मुश्किलों में दिखाई देने वाली हैं.
इसके साथ ही देवोलीना का नॉमिनेशन काफी हद तक आसिम के हाथों में दिखाई देने वाला है. देवोलीना और आसिम के बीच हॉस्पिटल टास्क से ही काफी मतभेद शुरू हो चुके हैं.
जहां माहिरा पारस से साफ करने वाली है कि वो पारस को पसंद करती हैं.
तो वहीं शहनाज का भी कहना है कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को हर किसी लड़की से बात करने की अनुमति नहीं देंगी और उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कोई उनपर भरोसा ना करे.
इसी दौरान एक बार फिर से पारस, माहिरा और शहनाज का लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है जहां पारस और शहनाज की तीखी नोकझोंक होगी और हो सकता है कि पारस शहनाक का दिल माहिरा के लिए तोड़ भी दें.