Bigg Boss 13 Uncut: घर में शुरु हुआ पारस और शहनाज का रोमांस, यहां देखिए रोमांस की अनकट तस्वीरें
'बिग बॉस' सीजन 13 को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में जहां सभी कंटेस्टेंट काफी अच्छा खेल रहे हैं और अभी तक बॉन्डिंग और लड़ाई का तड़का देखने को मिल चुका है. वहीं पारस और शहनाज की करीबियों से भी सभी वाकिफ हैं.
ऐसे में रविवार को टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में पारस और शहनाज की ऐसी करीबियां देखने को मिली जिससे शायद शो के फैंस अंजान हों. और ये खुलासा किया है शो में बतौर गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई दीं एक्स कंटेस्टेंट हिना खान ने.
स्पेशल अपीयरेंस में पहुंचीं हिना ने सलमान से शो की कुछ अनकट वीडियोज की डिमांड की थी. जिसे दबंग खान ने पूरा किया. इनमें से एक बेहद खास अनकट वीडियो को हिना ने वीकेंड का वार शो में दिखाया.
इतना ही नहीं पारस और शहनाज ने अपने हाथों को कुशन से ढंका भी हुआ था ताकि कोई और देख ना पाए.
दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के करीब लेटे हुए थे और दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाना हुआ था.
पारस और शहनाज की इन तस्वीरों से साफ है कि बिग बॉस में अब रोमांस का तड़का भी लग चुका है.
इस वीडियो में पारस और शहनाज की करीबियां देखने को मिल रही हैं. तस्वीरो में आप देख सकते हैं कि पारस और हिना एक दूसरा का हाथ थामें रोमांस करते दिखाई दिए.
पारस और शहनाज की करीबियों से तो सभी वाकिफ थे लेकिन पहली बार दोनों इल कदर रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए हैं.