Bigg Boss 12, Day 7: सलमान खान ने अनूप जलोटा से मांगी माफी, कहा- मुझसे गलती हुई
कलर्स टीवी के शो 'बिग बॉस 12' का दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड में भी कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा जारी रहा. सलमान खान की फटकार के बावजूद घरवालों ने एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका हाथ से जाने से नहीं दिया. इतना ही नहीं पहले वीकेंड का वार एपिसोड में हुई गलती के लिए सलमान खान ने अनूप जलोटा से माफी मांगी और घरवालों से भी कहा कि ये सबसे सज्जन व्यक्ति हैं.
पहले वीकेंड का वार एपिसोड में अनूप जलोटा को गलती से सजा देने के लिए माफी मांगी. साथ ही सलमान खान ने जोड़ियों को ये समझाने की भी कोशिश की कि अनूप को आपने गलत समझा, पर वो आपकी ही साइड ले रहे थे. इसके बाद सलमान खान ने कालकोठरी में बंद कंटेस्टेंट्स निर्मल-रोमिल की जोड़ी और करणवीर को घर में बुलाया और उन्हें बताया कि आगे से काम को गंभीरता से लें.
एपिसोड के आखिर में सलमान खान ने घरवालों को सरप्राइज देते हुए ये भी बताया कि इस हफ्ते कोई कंटेस्टेंट्स बाहर नहीं होगा.
टास्क में विजेता बनने के बाद सलमान खान ने एलान किया कि जीतने वाली टीम के खास इनाम मिलेगा. इसके बाद सलमान खान ने दीपक को स्टोर रूम में भेजा और कुछ सामान लाने के लिए कहा. दीपक वापस आने के बाद एक ट्रॉफी और एक मेडल लेकर आए. जसलीन को बेस्ट परफॉर्म करने की वजह से मेडल दिया गया.
बिग बॉस सीजन 12 में दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड के लिए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन गेस्ट बनकर आए थे. वरुण धवन ने घरवालों को 'मेक इन इंडिया' टास्क दिया. इस टास्क में दोनों टीमों को तय समय में सबसे ज्यादा कुशन बनाने थे. इस टास्क के लिए सिंगल कंटेस्टेंट को टीम ब्लू में रखा गया, जबकि जोड़ी वाले कंटेस्टेंट्स टीम ओरेंज में थे. इस टास्क में टीम ओरेंज, टीम ब्लू को हराने में कामयाब रही.
सलमान ने टीम ब्लू को अपना सबसे कमजोर कंटेस्टेंट चुनने के लिए कहा. श्रीसंत ने कैप्टन होने के नाते खुद हार की जिम्मेदारी. इसकी वजह से श्रीसंत को तोप की सलामी मिली और उनका मुंह काला हुआ.
वरुण धवन ने घर से बाहर आने के बाद सलमान खान को 'सुई-धागा' टास्क दिया. सलमान खान ने जल्दी ही इस टास्क को पूरा कर लिया. टास्क पूरा करने के बाद सलमान खान ने राज खोलते हुए बताया कि उन्होंने मां से ये काम सीखा था. सलमान खान ने भी वरुण धवन का टेस्ट लेने के लिए फिल्मों के नाम बताने का टास्क दिया.
पहली सुल्तानी अखाड़ा फाइट के लिए सलमान खान ने सबा-सोमी की जोड़ी और दीपिका-सृष्टि की जोड़ी को चुना. सुल्तानी अखाड़ा लड़ाई में दीपिका-सृष्टि ने दूसरा राउंड जीतकर विजेता बनी और स्पेशल पावर के तौर पर घर का नया कैप्टन चुने जाने तक काम नहीं करने की छूट हासिल की.