बिग बॉस हुए घरवालों की इस हरकत पर गुस्सा, देंगे बड़ा झटका
चैनल की ओर से जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि श्रीसंत, सौरभ-शिवाषीश की जोड़ी से सवाल पूछने में कामयाब नहीं होते हैं और टास्क को छोड़ देते हैं. इस बात पर बिग बॉस गुस्सा होने वाले हैं और टास्क को रद्द करके घरवालों को बड़ा झटका देंगे.
बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट टास्क देते हुए कहा कि इस 'बीबी प्रेस कांफ्रेंस' में घर में सिंगल बनाम डबल का मुकाबला के बीच मुकाबला होगा. टास्क में सिंगल कंटेस्टेंट को बर्जर बजाते हुए एक जोड़ी को सिलेक्ट करना होगा और फिर उससे सवालों का सिलसिला शुरू किया जाएगा.
पहले दिन टास्क की अवधि में सृष्टि और दीपक-उर्वशी की जोड़ी बाकी घरवालों पर भारी रही. आज इस टास्क का दूसरा दिन हैं, लेकिन चैनल की ओर से जो प्रोमो जारी किया गया है उसमें घरवालों को बड़ा झटका लगने वाला है.
इस टास्क के लिए बिग बॉस ने पिछले सीजन के दो पॉपुलर कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी और हिना खान को भी बुलाया था. टास्क की शुरुआत सृष्टि रोडे ने बर्जर बजाकर की और अनूप-जसलीन की जोड़ी को सवालों का सामना करने के लिए बुलाया.
टीवी के मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का धमाकेदार अंदाज में आगाज हुआ है. बिग बॉस ने पहले ही दिन घरवालों को काम पर लगाते हुए एक टास्क दिया. साथ ही यह भी बता दिया कि इस टास्क का प्रभाव नॉमिनेशन प्रक्रिया, कैंप्टेंसी और लग्जरी बजट टास्क पर पड़ेगा.