Bigg Boss 11: घर से बाहर जाने के लिए ये 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में वीकेंड का वार एपिसोड के बाद इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सबसे दिलचस्प राज वाला टास्क जीतने के चलते शिल्पा शिंदे इस हफ्ते घर नॉमिनेशन प्रक्रिया में सेफ हैं. हम आपको उन 5 कंटेस्टेंट के बारे बताने जा रहे हैं जो कि इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
घरवालों ने आपसी सहमति से प्रियांक, बेनाफ्शा, सपना, सब्यासांची, और महजबीं को इस हफ्ते बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया है.
कैप्टन होने के चलते बिग बॉस ने पुनीश शर्मा को जिम्मेदारी दी थी कि परफॉर्मेंस के आधार पर वो 7 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करें. साथ ही बिग बॉस ने पुनीश से कहा था कि वह इस कार्य में किसी की मदद नहीं ले सकते हैं.
पुनीश शर्मा ने हितेन, प्रियांक, बेनाफ्शा, सपना, सब्यासांची, और महजबीं को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया. इसके बाद बिग बॉस ने बाकी घरवालों को इनमें से कहीं 5 कंटेस्टेंट को बाहर जाने के लिए नॉमिनेट करने को कहा.
बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों से अपनी जिंदगी से सबसे दिलचस्प राज बताने के लिए कहा था. इस टास्क में शिल्पा शिंदे को जीत मिली, इसलिए वह नॉमिनेशन से सेफ रहीं.