Bigg Boss 11: शो में हुए इस बदलाव की वजह से बंद रहेंगी वोटिंग लाइन
सीक्रेट रुम में जाने वाले कंटेस्टेंट को वैसी ही भूमिका दी जा सकती है कि जैसी कि शो की शुरुआत में पड़ोसियों को दी गई थी.
पिछले कई हफ्तों से दावा किया जा रहा था कि किसी एक कंटेस्टेंट को सीक्रेट रुम में भेजा जा सकता है, लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
इसके साथ ही इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि सीक्रेट रुम में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री को भी भेजा जा सकता है.
अब वोटिंग लाइन के बंद होने की वजह से इस बात की संभावना है कि शिल्पा या आकाश में से किसी एक कंटेस्टेंट्स को सीक्रेट रुम में भेजा जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस ट्विस्ट के आने पर कोई भी कंटेस्टेंट इस हफ्ते घर से बाहर नहीं होगा.
लेकिन बिग बॉस ने जो बदलाव किया है उसके बाद फैंस वोटिंग के जरिए फेवरेट कंटेस्टेंट को नहीं बचा सकते हैं.
बिग बॉस ने शो के दौरान फैंस के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए लिखा है कि इस हफ्ते वोटिंग लाइन बंद रहेगी, इसलिए आप किसी भी कंटेस्टेंट को वोट मत करे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की नॉमिनेशन प्रक्रिया में इस बार बदलाव देखने को मिला. इस बदलाव के लिए बिग बॉस ने फैंस से एक अपील भी की है.
इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए आकाश ददलानी और शिल्पा शिंदे को नॉमिनेट किया गया है. शो में अब तक फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोटिंग के जरिए बचाया करते थे.