Bigg Boss 11: विकास गुप्ता की शातिर चाल का शिकार हुआ ये कंटेस्टेंट
वहीं आकाश ददलानी ये बात मान कर चल रहे हैं कि शिल्पा शिंदे के साथ नॉमिनेट होने की वजह से उनका बिग बॉस का सफर खत्म होने जा रहा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान शो का अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. विकास गुप्ता ने भी शातिर चाल चलते हुए एक साथ कई निशाने साध लिए.
इसके बाद शो में ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस ने विकास गुप्ता को यह अधिकार दिया कि वह नॉमिनेट किए गए कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बचा सकते हैं.
विकास गुप्ता ने आकाश ददलानी की बजाए लव त्यागी को बचाया, जबकि शिल्पा शिंदे को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया.
इसके बाद बाकी घरवाले बात करने लगे कि विकास गुप्ता ने लव त्यागी को इसलिए बचाया है ताकि अगर आगे वह नॉमिनेट होगा तो उसके सामने कमजोर कंटेस्टेंट रहे.
इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि आकाश ददलानी और लव त्यागी का नाम किसी ने भी नहीं लिया, इसलिए उन्हें इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया जाता है.
बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि आप सभी घरवाले किसी एक कंटेस्टेंट्स को बचा सकते हैं. नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान शो में नए रिश्ते बनते हुए दिखाई दिए.
अर्शी खान ने आकाश ददलानी को नहीं बचाते हुए हितेन तेजवानी को बचाया. जबकि प्रियांक शर्मा ने हिना खान की बजाए अर्शी खान का नाम लिया.