Bigg Boss 11: विकास ने हिना को कहा 'चालू', भुगतना पड़ सकता है भारी ख़मियाजा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिना खान के वकील विकास गुप्ता के खिलाफ इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए केस कर सकते हैं.
हिना खान ने विकास गुप्ता से कहा, ''तुम मुझे कुछ भी कहो, लेकिन 'चालू' मत बोलो. ये बहुत ही बेकार शब्द है. किसी लड़की के लिए इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.''
विकास गुप्ता ने हिना की ये बात सुन ली और कहा, ''हिना तुम कितनी 'चालू' हो. तुम्हारा काम घर में बस आग लगाना है. मुझे ये बात मालूम नहीं थी. तुम चाहती हो कि घर में हर वक्त झगड़ा होता रहे.''
वीकेंड का वार एपिसोड में हितेन तेजवानी का अर्शी खान को बचाने की बात कहने वाला झूठ पकड़ा गया. इसके बाद हिना खान ने अर्शी से बात करते हुए कहा, ''देख लो शिल्पा और विकास के साथ मिलकर हितेन भी गेम खेल रहा है.''
लेकिन विकास गुप्ता ने हिना खान की इस बात को नहीं माना. विकास ने कहा, ''मैं तो तुम्हें 'चालू' बोलूंगा. तुम काम ही ऐसे करती हो.'' हितेन तेजवानी ने विकास गुप्ता को रोकने की कोशिश की, पर वह नहीं माने.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. इस शो में ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब कंटेस्टेंट आपस में भिड़े नहीं. वीकेंड का वार एपिसोड में भी घरवालों ने लड़ाई के सिलसिले को बरकरार रखा.