Bigg Boss 11: शो में देखने को मिला अब तक सबसे बड़ा ट्विस्ट
बीते हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी को नॉमिनेट किया गया था. लेकिन बिग बॉस ने पहले से ही इस बार वोटिंग लाइन्स को बंद रखा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 को शुरू हुए 2 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. जैसे-जैसे ये शो अंत की तरफ बढ रहा है वैसे ही हर दिन नया ट्विस्ट देखने के मिलता है.
हालांकि, वीकेंड का वार एपिसोड के अंत में सलमान खान ने आकाश को बताया कि वह सेफ हैं और कहीं नहीं जा रहे. इसके बाद आकाश ददलानी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
शो के मेकर्स ने पहले ही तय कर लिया था कि बीते हफ्ते में किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं भेजा जाएगा. सलमान खान ने भी इस ट्विस्ट को खूब भुनाया.
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आकाश ददलानी के मजे लेते हुए कहा, ''आकाश इस बात में कोई शक नहीं है कि शिल्पा शिंदे के मुकाबले तुम कमजोर हो. तो ये फैसला सभी को मालूम है कि तुम्हें घर से बाहर जाना पड़ेगा.''
सलमान खान ने विकास गुप्ता से कहा, ''तुमने बड़ी चालाकी से पहले हफ्ते की लड़ाई का बदला ले लिया और आकाश ददलानी को घर से बाहर निकालना का मौका ढूंढ लिया.''