Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क के बाद ये कंटेस्टेंट बना नया कैप्टन
बता दें कि लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों को दो टीमों में बांट दिया गया था. एक टीम में अर्शी खान, आकाश ददलानी, लव त्यागी और हिना खान थे, जबकि दूसरी टीम में शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा थे.
लग्जरी बजट टास्क के दौरान विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा को संचालक की जिम्मेदारी दी गई थी. इस टास्क में शिल्पा शिंदे की टीम ज्यादा समय तक टिके रहने में कामयाब रही थी और इसी वजह से इस टीम को जीत मिली.
इस टास्क के दौरान बाकी घरवालों को विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा के बजाए जा रहे गानों पर डांस करना था.
कैप्टेनसी टास्क के दौरान गार्डन एरिया में दो डीजे लगाए गए. एक डीजे को चलाने का काम विकास गुप्ता को दिया गया, जबकि दूसरे डीजे को चलाने का काम प्रियांक शर्मा को दिया गया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. इस टास्क के पूरा होने के बाद आज बिग बॉस घरवालों को कैप्टेनसी के दावेदार चुनने और कैप्टेनसी टास्क को पूरा करने की जिम्मेदारी देंगे.
कैप्टेनसी टास्क के दौरान ज्यादातर घरवालों ने विकास गुप्ता को कैप्टन बनाने के लिए समर्थन किया. इसी के साथ विकास गुप्ता घर के नए कैप्टन बन गए हैं.