Bigg Boss 11: घरवालों ने एक-दूसरे पर जमकर उछाला 'कीचड़', इस टीम के हाथ लगी बाजी
हितेन की टीम विरोधियों पर सबसे ज्यादा कीचड़ उछालने में कामयाब रही. लग्जरी बजट टास्क में हितेन और हिना की टीम को जीत मिली है, ऐसे में ऐसी टीम के सदस्य अगला कैप्टन बनने के मजबूत दावेदार बन गए हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में घरवालों का ड्रामा और लड़ाई 51 दिन बीत जाने के बाद भी जारी है. नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद घरवालों को इस हफ्ते का लग्जरी बजट कार्य दिया गया है. इस कार्य के लिए घर को अदालत में तब्दील कर दिया गया था, जबकि घरवालों को टीम हितेन और टीम अर्शी में बांट दिया गया था.
विकास गुप्ता अर्शी खान का गुस्सा शांत करने की कोशिश की. बिग बॉस ने घरवालों से कहा था कि जो भी इस टास्क के दौरान एक-दूसरे पर सबसे ज्यादा कीचड़ उछालने में कामयाब होगा, वही टीम इस टास्क की विजेता बनेगी.
टास्क के दौरान बाकी घरवालों को हितेन और अर्शी के परिवार के सदस्यों में बांट दिया गया था. एक और जहां शिल्पा शिंदे को अर्शी की मां बनाया गया तो वहीं विकास और पुनीश को भाई की भूमिका निभाने के लिए कहा गया. इसके साथ ही विकास गुप्ता अर्शी खान का वकील भी बनाया गया. वहीं दूसरी तरफ प्रियांक, आकाश और लव को हितेन के भाई की भूमिका दी गई, जबकि हिना को बहन के साथ वकील का किरदार निभाने के लिए भी कहा गया.
बिग बॉस ने घरवालों से साफ कर दिया था कि हर बार की तरह इस बार भी लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव घर की कैप्टनेसी की दावेदारी पर भी पड़ेगा. इस टास्क के लिए हितेन और अर्शी को ऐसे पति पत्नी बनाया गया था जिनका जल्द ही तलाक होने वाला है.
इस टास्क के दौरान घरवालों ने एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए सारी हदें पार की. प्रियांक शर्मा और हिना ने एक बार फिर अर्शी खान पर पर्सनल कमेंट किए, जिसके बाद अर्शी के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने प्रियांक को बुरा हाल करने की धमकी भी दी.