Bigg Boss 11: क्या मारपीट की हरकत के बाद विकास गुप्ता की होगी घर से छुट्टी?
आकाश ददलानी काल कोठरी में जाने से पहले ही यह प्लान बना चुके थे कि वह विकास को तंग करने वाले हैं. आकाश ददलानी ने ऐसा ही किया और सजा के शुरू होते ही विकास गुप्ता पर कमेंट करने शुरू कर दिए.
विकास गुप्ता को नहीं निकालने के वजह टीवी इंडस्ट्री में उनकी ऊंची पहुंच होना बताया जा रहा है.
विकास गुप्ता ने एक नहीं बल्कि दो बार आकाश ददलानी से मारपीट की. पहले तो उस समय पर आकाश ददलानी ने 'किस' का विरोध किया, जबकि दूसरी बार तब जब आकाश ने तंग करते हुए सारी हदें पार कर दी.
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या विकास गुप्ता आकाश के साथ मारपीट करने के बाद शो में बने रहेंगे? मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स विकास गुप्ता को निकालने का फैसला नहीं करेंगे.
काल कोठरी की सजा झेल रहे विकास गुप्ता ने आकाश ददलानी को 'लिप-किस' करने की कोशिश के बाद मारपीट भी की है.
वैसे एक बात तो तय है कि विकास गुप्ता की इस हरकत पर वीकेंड का वार एपिसोड में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा.
बता दें कि आकाश ददलानी के साथ मारपीट करने के लिए प्रियांक शर्मा को घर से बाहर निकाल दिया गया था.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. काल कोठरी की सजा का एलान होने के बाद से ही शो में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है.