Bigg Boss 11: सपना चौधरी को मिला एक और बड़ा ऑफर, इन कंटेस्टेंट्स की भी बदल गई किस्मत
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले में अभी दो दिन का वक्त बाकी है. लेकिन टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की किस्मत के ताले अभी से खुलने शुरू हो गए हैं.
वैसे हाल ही में सपना चौधरी बॉलीवुड के एक और फिल्म के लिए भी शूट करते हुए नज़र आई थीं. इसके अलावा सपना एक आइटम सांग के जरिए डेब्यू भी कर चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं मशहूर डांसर सपना चौधरी को एक बड़ा ऑफर मिला है. बताया जा रहा है कि सपना चौधरी इन दिनों महाराष्ट्र में एक फिल्म के लिए आइटम नंबर शूट कर रही हैं.
शो में कॉमनर के तौर पर एंट्री करने वाली बंदगी कालरा की किस्मत भी इस शो के बाद बदल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करती नज़र आ सकती हैं.
हाल ही में अर्शी खान के भी बॉलीवुड फिल्म साइन करने की खबरें सामने आई थीं. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया कि अर्शी खान, सलमान खान के साथ 4 प्रोजेक्ट्स में काम करते हुए नज़र आ सकती हैं.