Bigg Boss 11: बड़े ट्विस्ट के बाद घर का नया कैप्टन बना ये कंटेस्टेंट
इस टास्क के खत्म होने के बाद सब्यासांची घर के नये कैप्टन बन गए हैं. सब्यासांची के घोंसले में बंदगी और आकाश से ज्यादा अंडें थे, इसलिए वह टास्क जीतने में कामयाब रहे.
साथ ही घरवालों दूसरे दावेदारों के घोंसले से अंडे चोरी भी कर सकते थे. इस टास्क के दौरान घर में जमकर ड्रामा देखने को मिला. घरवालों ने इस टास्क के लिए लग्जरी बजट से मिले अंडों का भी इस्तेमाल किया.
कैप्टेनसी के टास्क में गॉर्डन एरिया में आकाश, बंदगी और सब्यासांची के नाम के घोंसले लगाए गए थे. बाकी घरवालों से कहा गया था जिस दावेदार को वह कैप्टन बनाना चाहते हैं उसके घोंसले में ज्यादा से ज्यादा अंडे रखें.
लग्जरी बजट टास्क के बाद आकाश, बंदगी और सब्यासांची को कैप्टेनसी का दावेदार चुना गया था. घर का कैप्टन बनने के लिए इन सभी कंटेस्टेंट्स को घरवालों की मदद से नया टास्क जीतना था.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 लग्जरी बजट टास्क के बाद घरवालों को नया कैप्टन मिल गया है. हालांकि कैप्टेनसी की टास्क से पहले घर में बड़ा ड्रामा देखने को मिला. हिना खान, बेनाफ्शा और हितेन काल कोठरी में बंद होने के चलते इस टास्क में हिस्सा नही ले पाए.