Bigg Boss 11: घर में हुआ जबरदस्त हंगामा, काल कोठरी में बंद किए गए ये कंटेस्टेंट्स
आकाश, बंदगी और सब्यासांची ने आपसी सहमति से हिना और हितेन को काल कोठरी में भेजने का फैसला किया. हिना खान सब्यासांची के फैसले से काफी नाराज हो गईं.
टास्क फेल होने के लिए खुद को जिम्मेदार बताने वाली हिना खान ने कहा, ''विकास गुप्ता के आइडिया के वजह से हम लोग टास्क में फेल हुए हैं.'' हिना की ये बात सुनकर विकास गुस्सा हो गए और वह हिना को टास्क फेल होने के लिए जिम्मेदार बताया. बाकी घरवालों की राय में भी हिना खान टास्क फेल होने की वजह बनी.
इसके बाद जब बिग बॉस ने पुनीश से दो लोगों के नाम के बारे में पूछा. पुनीश ने कहा कि हम लोग कोई भी नाम तय नहीं कर पाए. बिग बॉस ने कैप्टनेसी के दावेदार सब्यासांची, आकाश और बंदगी को 2 लोगों के नाम तय करने के लिए कहा.
बिग बॉस ने बेनाफ्शा को पहले ही नियम तोड़ने के चलते काल कोठरी भेजने का फैसला किया था. इसके बाद दो और कंटेस्टेंट्स को जेल भेजने के लिए चुना जाना था. जैसे ही बिग बॉस ने घरवालों के दो कंटेस्टेंट्स के नाम चुनने के लिए कहा घर में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में 39 दिन पूरे हो चुके हैं. इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क में फेल होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को सबसे खराब परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट को काल कोठरी की सजा देने के लिए कहा.