बिग बॉस 11 की दुश्मनी भुलाकर विकास के साथ पार्टी करने पहुंची हिना, देखें तस्वीरें...
हिना, विकास और प्रियांक की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि हिना खान इस पार्टी में विकास गुप्ता के साथ बिग बॉस की अपनी दुश्मनी भुलाकर मिलने पहुंची हैं.
हिना खान के साथ विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा से मिलने उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी भी पहुंचे थे. हालांकि बिग बॉस के घर में हिना खान के सबसे अच्छे दोस्त लव त्यागी पार्टी में मौजूद नहीं रहे.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इस सीजन के कंटेस्टेंट की पार्टियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अब शो की रनरअप हिना खान, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा के साथ पार्टी करने पहुंची.
हिना खान ने रॉकी के अपने रिश्ते के सार्वजनिक होने पर खुशी जाहिर की थी. लेकिन ये भी कहा था कि इस रिश्ते को अभी लंबा सफर तय करना बाकी है.
वैसे मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिना खान और रॉकी मशहूर रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का हिस्सा बन सकते हैं.
हिना खान ने तस्वीरें शेयर करने के साथ लव त्यागी को मिस करने की बात भी कही है. बता दें कि शो के दौरान विकास गुप्ता और हिना खान में कभी नहीं बनी.