Bigg Boss11: इस कंटेस्टेंट ने जड़ दिया अपने साथी को तमाचा, बिना नॉमिनेट हुए ही हो गए घर से बाहर
इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में शिल्पा शिंदे, जुबैर खान, अर्शी खान, बंदगी कालरा और ज्योति कुमारी है. प्रियंक के घर से बाहर होने के बाद क्या सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स इलिमिनेशन से सुरक्षित हो जाएंगे? जाननें के लिए बने रहे हमारे साथ.
'बिग बॉस-11' का पहला हफ्ता पूरी तरह से हंगामे के नाम रहा. जैसा कि हमने आपको बताया था कि जेल में जाने के बाद जुबैर खान भूख हड़ताल पर चले गए हैं. इसके बाद ऐसी खबर आई कि विकास गुप्ता और आकाश ददलानी के बीच हुई लड़ाई में आकाश को चोट आई है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि शो के होस्ट सलमान खान इस 'विकेंड्स का वार' में अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं, क्योंकि इस हफ्ते प्रियंक एक ऐसे कंटेस्टेंट थे जो बिना नॉमिनेट हुए घर से बाहर चले गए.
मगर अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो वाकई चौंकाने वाला है. जी हां, बिग बॉस से जुड़ी खबरों की मानें तो विकास के बजाए प्रियंक ने आकाश को दो बार तमाचा मारा है. एमटीवी रोडीज और स्प्लिट्सविला फेम प्रियंक ने विकास और आकाश की लड़ाई के बीच हस्तक्षेप किया. इसके बाद प्रियंक ने आकाश को जोरदार तमाचा रसीद कर दिया.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अपनी लोकप्रियता के कारण प्रियंक शो में अंत तक टिकने का माद्दा रखते थे. मगर अपने गलत बर्ताव के चलते उन्हें अब घर से बाहर होना पड़ेगा.
इसके तुरंत बिग बॉस ने कार्रवाई करते हुए प्रियंक शर्मा को घर से बाहर कर दिया और इस तरह बिग बॉस के घर में प्रियंक शर्मा की जर्नी खत्म होती है. प्रियंक के बाहर जाने के बाद उनके फैंस जरूर मायूस हो जाएंगे.