Bigg Boss 11: घर के नए 'मास्टरमाइंड' बन रहे हैं हितेन तेजवानी
विकास गुप्ता ने हितेन की साइड लेते हुए कहा है कि खेल में ऐसे ही होता है. हितेन की इन बातों को देखकर कहा जा सकता है कि जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ रहा है वह भी अपना असली रंग दिखाने से नहीं चूक रहे.
हितेन के पास हिना के नाम की डॉल है. जब प्रैम में डॉल लेने की बारी आती है तो हितेन ने कहा, ''मैं अपने दोस्त के लिए कर रहा हूं और हिना को कैप्टन नहीं बनने दूंगा. यही गेम है.''
आज कैप्टेनसी टास्क के दौरान हितेन नया गेम खेलने जा रहे हैं. विकास गुप्ता और हितेन ने मिलकर प्लान किया है कि वह हिना खान को कैप्टन नहीं बनने देंगे.
नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान हितेन तेजवानी ने शिल्पा शिंदे को बचाया था. लेकिन जब घरवाले एक-दूसरे से बात कर रहे थे तो हितेन तेजवानी ने कहा कि उन्होंने अर्शी खान को बचाया है.
ये पहला मौका नहीं था 2 हफ्ते पहले की लग्जरी बजट टास्क के दौरान भी हितेन तेजवानी ने खेल खेला. हितेन ने 'लिलिपुट और दानव' टास्क के दौरान हिना खान की टीम से जमकर बदला लिया था.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. किसी को मालूम नहीं चलता है कि कौन कंटेस्टेंट गेम के लिए झूठ बोलेगा. शो में अब तक सबसे शांत रहने वाले हितेन तेजवानी भी अब खेल खेलने लगे हैं.