Bigg Boss 11: शो में आया बड़ा ट्विस्ट, ये कंटेस्टेंट्स बने कैप्टेनसी के दावेदार
इस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट को बेबी डॉल दिया गया है. कंटेस्टेंट को इस बात की जिम्मेदारी मिली है कि उन्हें बेबी डॉल का एक बच्चे की तरह ख्याल रखना है.
कलर्स टीवी की ओर से जारी किए प्रोमो में बताया गया है कि इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट कैप्टेनसी के दावेदार हैं. कैप्टेनसी के लिए दी गई इस टास्क में घरवालों को बेबीसिटर की भूमिका निभानी है.
साथ ही बिग बॉस ने बताया है कि इस टास्क के दौरान बच्चे के रोने की आवाज आएगी. इस आवाज के आने पर घरवालों को गॉर्डन एरिया में बनाए गए प्रैम्स में जाना होगा, जो भी कंटेस्टेंट वहां नहीं पहुंच पाएगा वह टास्क के बाहर हो जाएगा.
विकास गुप्ता को जैसे ही इस बात की भनक लगी कि प्रियांक कैप्टन बनने के लिए साजिश रच रहे हैं, वह गुस्सा हो गए. विकास गुप्ता ने लव से बात करते हुए कहा, ''प्रियांक बहुत गलत कर रहा है, उसे इस बात का खामियाजा भुगताना पड़ेगा.''
बिग बॉस के इस घोषणा के बाद सभी घरवालों कैप्टन बनने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही प्रियांक शर्मा और लव त्यागी ने नया कैप्टन बनने के लिए साजिश रचना भी शुरू कर दिया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' ने इस हफ्ते नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. नॉमिनेशन प्रक्रिया में ट्विस्ट लाने के बाद मेकर्स ने इस हफ्ते सीधे कैप्टेनसी टास्क करवाने का फैसला किया है.