Bigg Boss 11: इस कंटेस्टेंट ने बनाया विकास गुप्ता का बुरा हाल करने का प्लान
कलर्स टीवी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में आकाश ददलानी विकास गुप्ता से बदला लेने का प्लान बना रहे हैं.
अर्शी खान ने ये बातें विकास गुप्ता को बताई. विकास के साथ उस वक्त प्रियांक और हितेन भी मौजूद थे.
आकाश गुप्ता कह रहे हैं, ''विकास गुप्ता बहुत बेकार आदमी है. महिला दिवस के दिन इसे बुलाया जाना चाहिए. ये महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करता है. घर में ही ये महिलाओं के खिलाफ बोलता है, तो सोचो बाहर जाकर ये क्या करता होगा?''
आकाश ने बाद में कैमरा के आगे भी कहा कि ''इसने शिल्पा के मुंह पर पानी फेंका है. हिना को रुलाया है.''
आकाश के साथ अर्शी और पुनीश भी मौजूद थे. आकाश ने आगे कहा, ''इसको पीटवाने के लिए मैं दो लाख रुपये खर्च कर सकता हूं.''
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन कंटेस्टेंट्स का झगड़ा देखने को मिलता है. 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद कुछ कंटेस्टेंट्स का झगड़ा इतना बढ़ गया है कि शो खत्म होने के बाद भी बदला लेने के प्लान बनाए जा रहे हैं.