Bigg Boss हुए इमोशनल, बदल दिया अपना ये फैसला
बिग बॉस के घर में सबसे पहले बंदगी कालरा की एंट्री होती है. बंदगी से मिलकर पुनीश काफी इमोशनल हो जाते हैं.
कंटेस्टेंट के अपने परिवारवालों से मिलने का एपिसोड आज टेलीकास्ट होगा. कलर्स टीवी की ओर के आज के एपिसोड के प्रोमो जारी कर दिए गए हैं.
पुनीश की तरह प्रियांक, लव, विकास और आकाश भी अपनी मां से मिलकर इमोशनल हो जाते हैं. इस दौरान बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से बातें करने का मौका भी देते हैं.
लग्जरी बजट टास्क में कंटेस्टेंट के लिए मुकाबले रखे गए थे, जबकि पड़ोसी घर में मौजूद लोगों को इन मुकाबलों के विजेता तय करने का अधिकार दिया गया था. लेकिन मुकाबलों के दौरान पड़ोसी घर का माहौल गरम होने की वजह से बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क को ही कैंसिल करने का फैसला किया.
इस टास्क के कैंसिल होने का मतलब ये होना था कि कंटेस्टेंट्स को उनके परिवारवालों से मिलने का मौका नहीं मिलेगा. पर बिग बॉस भी इस टास्क के दौरान इमोशनल हो गए और लग्जरी बजट कैंसिल होने के बावजूद कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से मिलने का मौका दिया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते कई ट्विस्ट देखने को मिले. बिग बॉस ने स्पेशल लग्जरी बजट टास्क के लिए पड़ोसी घर में कंटेस्टेंट्स के दोस्तों और रिश्तेदारों को एंट्री दी थी.