Bigg Boss 11: ये कंटेस्टेंट्स बनीं नई कैप्टन, मिली स्पेशल पावर
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शिंदे घर की नई कैप्टन बन गई हैं. इसके साथ ही शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता के बाद सीधे फिनाले में पहुंचने में भी कामयाब हो गई हैं.
इसके बाद भी दोनों में बाकी मुकाबलों में कड़ी प्रतियोगिता जारी रही. लेकिन बिग बॉस ने ट्विस्ट लाते हुए लग्जरी बजट टास्क को तो कैंसिल किया, पर नया कैप्टेंसी चैलेंज भी दे दिया.
हिना खान भी शिल्पा शिंदे से पीछे नहीं रही और उन्होंने कंटेस्टेंट्स का मजाक बनाने वाले मुकाबले में जीत हासिल की थी. हिना खान को भी शिल्पा की तरह इस मुकाबले को जीतने पर 60 प्वाइंट्स मिले थे.
बिग बॉस ने जब दूसरी लग्जरी बजट टास्क दी थी तो उसमें कंटेस्टेंट्स के लिए कई मुकाबले रखे थे. शिल्पा शिंदे खाना बनाने का मुकाबल जीतने में कामयाब रही थी और उन्हें इसके लिए 60 प्वाइंट्स भी मिले थे.
बिग बॉस ने इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया को लग्जरी बजट टास्क बताया था और फिर 'घर आए घरवाले' टास्क को भी लग्जरी बजट टास्क बताया. हालांकि पड़ोसी घर में हंगामे के चलते दूसरी लग्जरी बजट टास्क को कैंसिल कर दिया गया था.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले में अभी तीन हफ्ते का वक्त बाकी है. हालांकि शो खत्म होने से पहले हर दिन हंगामों का दौर जारी है. इसके साथ शो को रोमांचक बनाने के लिए बिग बॉस हर रोज नए ट्विस्ट भी ला रहे हैं.