Bigg Boss को हिना खान ने कहा- आप खेल गए, इन कंटेस्टेंट्स को लगा झटका
बिग बॉस ने इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले जीतने के लिए बीबी माउंटेन टास्क दिया था. बीबी माउंटेन टास्क से पहले कंटेस्टेंट्स को बताया गया था कि जो भी दो कंटेस्टेंट्स इस टास्क को जीतने में कामयाब होंगे वह टिकट टू फिनाले के दावेदार बन जाएंगे.
पुनीश शर्मा और लव त्यागी की दावेदारी खत्म होने के बाद हिना खान ने बिग बॉस ने कहा आप खेल गए. बता दें कि पुनीश शर्मा और लव त्यागी की दावेदारी खोने की वजह से घरवाले 50 लाख रुपये विनिंग अमाउंट हासिल करने में कामयाब रहे हैं.
लेकिन बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट लाते हुए बीबी माउंटेन टास्क के विजेताओं लव त्यागी और पुनीश शर्मा के सामने नया चैलेंज रखा. बिग बॉस ने दोनों दावेदारों से कहा कि टिकट टू फिनाले हासिल करने के लिए आपको 13 लाख रुपये से ज्यादा की चीजें चोरी करनी होंगी.
पुनीश शर्मा और लव त्यागी लग्जरी बजट टास्क के दौरान 13 लाख रुपये की चीजें चुराने में कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद बिग बॉस ने पुनीश शर्मा और लव त्यागी को झटका देते हुए दोनों की दावेदारी खत्म करने का फैसला किया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में के फिनाले में अब चंद दिनों का वक्त बाकी है. लेकिन जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है शो में आने वाले ट्विस्ट भी बढ़ते जा रहे हैं.