Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क में इन्होंने मार ली बाजी
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इन दिनों सेमी फिनाले वीक चल रहा है. नॉमिनेशन प्रक्रिया और टिकट टू फिनाले टास्क पूरी होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट टास्क दिया.
घरवालों जब सारी चीजों को बचाने में कामयाब रहे तो बिग बॉस ने कहा कि आपलोगों को एक बार फिर से 50 लाख रुपये विनिंग अमाउंट वापस दिया जा रहा है.
बता दें कि शुरुआती हफ्तों में हुई लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवाले सारा विनिंग अमाउंट हार गए थे.
टास्क के दौरान विकास गुप्ता की समझदारी पुनीश शर्मा और लव त्यागी कोई भी सामान चुराने में नाकामयाब रहे. इसके बाद बिग बॉस ने टास्क खत्म करने का एलान कर दिया.
इस टास्क के दौरान बीबी माउंटेन टास्क जीतने वाले पुनीश शर्मा और लव त्यागी को चोर बनने के लिए कहा गया, जबकि बाकी घरवालों को म्यूजियम में रखी चीजों को चोरी से बचाने का काम दिया गया.
बिग बॉस ने इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क को बेहद ही खास रखा था. लग्जरी बजट टास्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि घरवालों के पास विनिंग अमाउंट वापस हासिल करने का एक और मौका है.