Bigg Boss 11: घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
बता दें कि प्रियांक शर्मा और लव त्यागी तय समय पर टास्क को पूरा नहीं कर पाए और घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हो गए.
टास्क के दौरान बाकी घरवालों को यह जिम्मेदारी दी गई कि वह किसी भी तरह कंटेस्टेंट को टास्क पूरा नहीं करने देंगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होगी. कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए होने वाली टास्क के बारे में बताया गया है.
बता दें कि हिना खान कैप्टन होने की वजह से जबकि विकास गुप्ता स्पेशल पावर की वजह से इस हफ्ते नॉमिनेट नहीं होंगे. ऐसे में शिल्पा शिंदे, लव त्यागी, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और प्रियांक शर्मा ही टास्क का हिस्सा बने.
बिग बॉस ने घरवालों को टास्क के बारे कहा कि जो भी सही वक्त पर टास्क पूरा नहीं कर पाएगा वो कंटेस्टेंट इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट होगा.
बिग बॉस ने प्रोमो में ही साफ कर दिया है कि आज की नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए होने वाली टास्क लग्जरी बजट टास्क भी है.