हिना खान को कैप्टन विकास गुप्ता से दुश्मनी पड़ी महंगी, जेल में बंद होंगे ये कंटेस्टेंट
बाकी दो सदस्यों को जेल में भेजने का राइट पड़ोसियों को दिया गया है. घर में एंट्री करने के बाद से ही महजबी और अर्शी खान के बीच कई बार झगड़ा हुआ है. महजबी ने बाकी सदस्यों के साथ मिलकर अपने राइट का इस्तेमाल करते हुए अर्शी को जेल भेजने का फैसला किया है.
वैसे अर्शी खान और सपना चौधरी के साथ जेल में बंद होने के बाद जमकर बबाल होना तय है. सपना चौधरी, अर्शी की हरकतों से बहुत ज्यादा गुस्से में चल रही हैं और वह कई बार उन्हें मारने तक की धमकी दी चुकी हैं. ( 'बिग बॉस 11' से जुड़ी हुई हर एक अपडेट पाने के लिए पढ़ते रहिए एबीपीन्यूज.इन )
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में आज यानी शुक्रवार को 'फ्राइडे का फैसला' एपिसोड आने वाला है. इस एपिसोड में घर के 3 सदस्यों को जेल में बंद किया जाएगा. लेकिन बिग बॉस ने 'फ्राइडे का फैसला में ट्विस्ट लाते हुए सदस्यों को काल कोठरी में भेजने का राइट कैप्टन और पड़ोसियों को दिया है.
विकास गुप्ता के कैप्टन बनने से हिना खान नाखुश हैं. कैप्टन बनने के बाद विकास गुप्ता हिना को टास्क देना चाहते थे, लेकिन हिना ने उनकी बात को नहीं सुना. विकास गुप्ता इस बात से गुस्सा हो गए हैं और उन्होंने हिना को अपने राइट का इस्तेमाल करते हुए जेल भेज दिया है.
अर्शी खान के साथ झगड़ा करने वाली सपना चौधरी को भी पड़ोसियों ने जेल भेजने का फैसला किया है. बता दें कि सपना चौधरी इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए भी नॉमिनेट हुई हैं.