Bigg Boss 11: कैप्टन बनने के लिए हिना खान पर घरवालों ने लगाए साजिश रचने के आरोप
प्रोमो में शिवानी दुर्गा, हिना खान से कह रही हैं, ''अगर तुम्हें कैप्टन बनना था तो हमें बताना चाहिए था. तुम कैप्टन बनने की टास्क के बारे में पहले से जानती थी, लेकिन यह बात हमें नहीं बताई. बिग बॉस के घोषणा करने के बाद तुम्हारा राज खोल गया.''
बता दें कि लग्जरी टास्क के दौरान हिना खान, अर्शी की टीम में थी. अर्शी की टीम के ये टास्क जीतने के बाद टीम के सभी सदस्य कैप्टनसी के दावेदार बन सकते थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पड़ोसियों को मिली खास पावर से वह हिना की जगह विकास को कैप्टनसी के लिए नॉमिनेट कर देते हैं. बिजनेस ऑफ सिनेमा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विकास, पुनीश को टास्क में हराकर इस सीजन के पहले कैप्टन बन गए हैं.
शिवानी के बाद विकास गुप्ता भी हिना पर निशाना साधते हैं. विकास कहते हैं, ''अगर तुम बता देती कि तुम्हें कैप्टन बनना है तो मैं तुम्हारे लिए वोट करता. लेकिन तुम ये बात छुपाए रखी अब मैं तुम्हारे लिए वोट नहीं करने जा रहा.''
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में आज कैप्टनसी को लेकर जमकर ड्रामा होने वाला है. बिग की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में घरवाले हिना खान पर कैप्टन बनने के लिए साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.