Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे को 'किस' करके बुरा फंसा ये कंटेस्टेंट
पुनीश शर्मा ने भी आकाश को कहा, ''तू मान जा और इस मामले को बिल्कुल मत छेड़ क्योंकि वो लड़की है और ये मामला तुझपे भारी पड़ जाएगा.''
इसके बाद लव त्यागी ने आकाश को समझाया कि ''तू शिल्पा शिंदे को 'किस' मत किया कर, उन्हें अच्छा नहीं लगता.'' इसके बाद आकाश ददलानी ने कहा, ''ये बात मुझे शिल्पा को खुद कहनी चाहिए थी. अगर उसे समस्या है तो मैं अब कुछ नहीं करूंगा.''
आकाश ददलानी ने कहा है, ''शिल्पा शिंदे से ये सब मेरी इमेज खराब करने के लिए किया है. वो मुझे भी बोल सकती थी.'' हालांकि, आकाश ने शिल्पा शिंदे से माफी मांग ली है, लेकिन बाकी घरवाले मौका मिलते ही इस बात को लेकर आकाश पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे.
हालांकि, आकाश ददलानी ने अपनी गलती मानते हुए शिल्पा शिंदे से माफी तो मांग ली. लेकिन दोबारा दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच में पहले सा रिश्ता नहीं बन पाया. हाल ही में शिल्पा शिंदे ने लव के सामने कहा कि, ''आकाश ददलानी जब मुझे टच करता है या गाल पर 'किस' करता है तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है. पहले की बात और थी, लेकिन अब वैसा नहीं रह गया.''
शो के दौरान एक मौका ऐसा आया जब विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के दुश्मनी दोस्ती में बदल गई. इसके बाद आकाश ददलानी ने शिल्पा शिंदे पर खुद को इस्तेमाल करने का आरोप लगया और उनके खिलाफ हो गए.
शो की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. यहां तक की शिल्पा शिंदे को आकाश ददलानी ने अपनी मां का दर्जा भी दिया. लेकिन अब दोनों के इस मां-बेटे वाले रिश्ते में पहले सी गर्माहट नहीं रही.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में दो महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी हर दिन हंगामा देखने को मिल रहा है. बीते दो महीनों में बिग बॉस के घर के अंदर बने रिश्तों में कई बदलाव देखने को मिले हैं.